{ उन सभी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद जिनका आज जन्मदिन और शादी की सालगिरह है }मेषआज अपने कला को बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। आज बच्चों को अधिक समय देंगे। उनके साथ समय आनंद से बीतेगा।वृषभआज घर पर परिवार के साथ खुशी-खुशी समय बिताएंगे। उनकी मदद से आज घर के कुछ जरूरी काम पूरे करेंगे।मिथुनइस बात का ध्यान रखें कि आज भाई-बहनों से कोई अनबन न हो। कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय बहुत सोच समझकर निर्णय ले।कर्कपरिवार का आज भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। आज आप कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक लेन-देन भी पूरी करेंगे। जिसमें घर के सदस्यों के विचारों पर भी गौर करें।सिंहआज अपने लिए समय निकालें। कई दिनों से मन में चल रहे कार्यों को आज आप पूरा करेंगे। आज के खूबसूरत दिन का अवश्य लाभ उठाएं।कन्याआज कुछ परेशान करनेवाली बाते घट सकती हैं । लेकिन आप अपना संतुलन न खोएं और शांति से दिन व्यतीत करें। आज संतान पर कुछ खर्च होने की संभावना है।तुलाआज कुछ अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी। परिवार के सदस्यों का प्यार और स्नेह मिलेगा। आज अपनी कलात्मक प्रतिभाओं को सही दिशा मिलेगी।वृश्चिकआज अपना कर्तव्य निभाते हुए कुछ साहसिक निर्णय लेंगे। वरिष्ठों की मर्जी संपादित करेंगे। आज आप अपने काम में खुशी खोजने की कोशिश करेंगे।धनुआज का दिन आपके लिए उत्साह और उमंग भरा रहेगा। गुरुजन, श्रद्धेय व्यक्तियों का साथ मिलेगा। उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।मकरआज का दिन कुछ पीड़ादायक रहेगा। कुछ बातें आपकी इच्छा के विरुद्ध हो सकती हैं। इसलिए चिड़चिड़ी,परेशानी होने की संभावना है।कुंभआज किसी व्यवसाय को बढ़ाने के विषय में कुछ खर्चे हो सकते हैं। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी का अच्छा सहयोग मिलेगा।मीनआज स्वास्थ्य समस्याओं के कारण कुछ कार्यों को करने में कठिनाई होगी। इससे मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ेगा। मन को शांत रखने की कोशिश करे।